shishu-mandir

Almora- एसएसजे विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा मटेला गांव में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा के विधि संकाय द्वारा अल्मोड़ा जिले के ग्राम मटेला में विधिक सेवा एवं साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। इस दौरान विधि विभाग के विधिक सेवा के प्रभारी डॉ अरशद हुसैन, डॉक्टर डी. पी. यादव, भोला सिंह रावत द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, सूचना अधिकार अधिनियम 2005,सेवा का अधिकार अधिनियम 201, उपभोक्ता अधिनियम 1986, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009को सरल भाषा में ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की।

new-modern
gyan-vigyan

बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न ग्रामों को गोद लेकर कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में विधिक साक्षरता, जनजागरूकता आदि कार्यों का संचालन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा लगभग एक दर्जन ग्राम गोद लिए हैं, जहां समय समय पर विभिन्न संकायों द्वारा कार्यक्रमों का संचालन हो रहा है।

saraswati-bal-vidya-niketan

विधि विभाग के शिक्षक अवनीश कुमार, उज्मा, पुष्कर जोशी, वंदना टम्टा द्वारा पर्यावरण, नशा मुक्ति स्वच्छता, जलवायु, पंचायत अधिनियम तथा घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विधि के तृतीय सेमेस्टर के छात्र भगवान सिंह चौहान द्वारा भूमि अधिनियम एवं ग्रामीणों को भूमि संबंधी समस्याओं एवं उनके निवारण के संबंध में जानकारी दी।

विधि के छात्र कुसुम, अनामिका, इरम,बरखा, देवाशीष, डॉक्टर गोविंद लाल, विनोद तिवारी आदि ने विधि से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। विधिक सेवा के प्रभारी डॉ. अरशद हुसैन द्वारा बताया गया कि अब समय-समय पर इस प्रकार के शिविर अल्मोड़ा जिले के अन्य ग्रामीण अंचलों में लगाए जाएंगे। डॉ. डी. पी. यादव द्वारा बताया गया कि विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जे.एस. बिष्ट एवं विधि संकाय के संकायाध्यक्ष ए. के.पंत के निर्देशों एवं नेतृत्व में विभिन्न ग्राम में कार्यक्रम एवं समाज कल्याण संबंधित जानकारी, सहयोग कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।