खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Leakage of poisonous gas in Azad Nagar Colony of Rudrapur, dozens sick
रुद्रपुर/उधमसिंह नगर, 30 अगस्त 2022- रुद्रपुर के आजाद नगर कॉलोनी में जहरीली गैस के रिवाव से दर्जनों लोग बीमार पड़ गए।
घटना का समय अलसुबह छह बजे बताया जा रहा है। यहां एक कबाड़ी की दुकान पर रखे सिलेंडर से रिसाव होने की सूचना है।
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी ,एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुट गइ। मिली जानकारी मुताबिक जहरीली गैस से प्रभावित 35 लोग जिला अस्पताल में भर्ती किए गए है।
जबकि किच्छा के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा और और सीओ आशीष भारद्वाज, सीएफओ वंश बहादुर यादव और एसडीआरएफ के चार जवान भी गैस के प्रभाव से बीमार हो गए उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद डीएम जिला अस्पताल पहुंचे और मामले का देख रहे है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों का हाल चाल जाना।