shishu-mandir

राष्ट्रीय जन सेवा समिति कोरोना काल (Corona) में लोगों की लगातार कर रही है मदद

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

dabf77f33039c2bcc5eb18dbfc8fe868

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय जन सेवा समिति की ओर से कोरोना काल (Corona) में लगातार लोगों की मदद की जा रही है। समिति की ओर से ग्रामीण इलाकों में लोगों को आक्सीमीटर, वेपोलाइज़र (स्टीमर), सैनिटाइजर,थर्मामीटर,मास्क व दवाई आदि का वितरण किया जा रहा है।

saraswati-bal-vidya-niketan

समिति की ओर से  समिति के महासचिव प्रकाश रावत, दीपक कांडपाल, शैलेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह रावत व जगन्नाथ सिंह रेलाकोट ग्रामसभा में जरुरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सीमीटर प्रदान किए। ग्रामीण छेत्रो में वेपोलाइज़र (स्टीमर), 500 मिली के सैनिटाइजर के अलावा मास्क व  दवाई वितरित किए गए। 

इस दौरान लोगों को ऑक्सीमीटर के प्रयोग की जानकारी भी लोगों को दी और ग्रामीणों से कोरोना-19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन जागरुकता से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। समिति ने भविष्य में भी जरुरतमंदों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।