मसूरी में टिहरी बाईपास के पास हुआ भूस्खलन, बिजली पानी की लाइने हो गई क्षतिग्रस्त

मसूरी शहर में मौसम साफ होने के बाद शुक्रवार को फर क्लब टिहरी बाईपास के पास भूस्खलन हो गया। इसके बाद यहां बिजली और पानी…

n6827917691758946784687e0a2dbf8808dd1510b86c2796f991e2d7fc86feceb9462466b8551a80d7560bf

मसूरी शहर में मौसम साफ होने के बाद शुक्रवार को फर क्लब टिहरी बाईपास के पास भूस्खलन हो गया। इसके बाद यहां बिजली और पानी की लाइन टूट गई।

करीब आधा किलोमीटर तक बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और हजारों उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा पानी की लाइन को भी काफी नुकसान हुआ। भूस्खलन के कारण सुवाखोली, बुरांशखंडा क्षेत्र के करीब एक हजार से अधिक उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। लाइन ठीक करने के लिए उर्जा निगम की टीम जुटी हुई है।

परिटिब्बा एन्क्लेव निवासी सावन कनौजिया और आशीष कनौजिया ने बताया कि बिना बारिश भूस्खलन से पूरे क्षेत्र में धूल ही धूल हो गई। पानी के साथ बिजली की लाइन भी तबाह हो गई और अब बिजली और पानी का संकट खड़ा हो गया है।


उर्जा निगम एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि 11 केवी की बिजली की लाइन करीब आधा किलोमीटर तक तबाह हो गई है। इससे बुरांशखंडा और सुवाखोली क्षेत्र के करीब एक हजार उपभोक्ताओं की बिजली ठप है। लाइन ठीक करने के लिए कार्य जारी है। शीघ्र आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।