खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस लगातार “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को साकार करने के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में लमगड़ा पुलिस ने 550 ग्राम चरस के साथ 01 टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है और उसके वाहन को भी सीज किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक- 20.11.2022 को विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी व थाना लमगड़ा एएनटीएफ टीम द्वारा चौकी मोरनौला के सामने चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यू0के0-04 टी0ए0 5574 टाटा सूमो के चालक गोपाल गिरी के कब्जे से 550 ग्राम चरस, कीमत 55,000/- रुपये बरामद होने पर वाहन को सीज करते हुए युवक गोपाल गिरी, उम्र- 30 वर्ष को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।