अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

लमगड़ा में दुबरौली-ध्युली धौनी मोटर मार्ग का निर्माण न होने से जनता में रोष

IMG 20230722 WA0000

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोडा। अल्मोडा जिले के लमगड़ा विकासखंड अंतर्गत दुबरौली-ध्युली धौनी मोटर मार्ग का निर्माण न होने से स्थानीय जनता में रोष है। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता सहित जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिलकर इस मोटर मार्ग के निर्माण हेतु ज्ञापन दिया।

बताया कि मोटर मार्ग का बजट स्वीकृत होने के बावजूद विभागीय उदासीनता का शिकार बना हुआ है। वहीं ग्राम प्रधान गाविंद रौतेला,पंकज रौतेला,अमर सिंह,खष्टि देवी आदि ने बताया की उनकी ग्राम सभा दुग्ध उत्पादन में अग्रणी है किंतु मोटर मार्ग के अभाव में ग्रामीण नजदीकी बाजार लमगड़ा तक दूध नही बेच पाते है, जिससे इस ग्राम सभा सहित तीन अन्य गावों को सीधे हर माह दूध बेचकर होने वाली आमदनी में सीधा असर पड़ता है। गाँव के युवाओं का कहना है मोटर मार्ग के अभाव में युवा पलायन को मजबूर हो गया है।

वहीं विनय किरौला ने कहा की अनेको बार विभाग में मोटर मार्ग पूर्ण करने की माँग करने के बावजूद विभाग द्वारा केवल ग्रामीणों को कोरे अस्वासन दिए गए है। मामले पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि 30 दिसंबर 2023 तक उक्त मोटर मार्ग को पूरा कर दिया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में ग्राम प्रधान ध्यूली-रौतेला गोविंद रौतेला,पंकज रौतेला,अमर अधिकारी, चंदन बिष्ट,गोपाल अधिकारी, खष्टि देवी,नंदी देवी,हरीश अधिकारी, बहादुर रौतेला,हरीश अधिकारी, गोधन रौतेला आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े   Uttarakhand- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे डीएम व एसपी, मुख्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

Related posts

गुजरात में 1 व 5 दिसंबर को वोटिंग, इस दिन हिमाचल चुनाव के साथ आएंगे नतीजे

editor1

Almora- 555 वन पंचायतों को 2.62 करोड़ की लीसा रॉयल्टी का भुगतान करेगा वन विभाग, वनाग्नि रोकथाम में खर्च की जाएगी धनराशि, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा की कनिष्का भंडारी का अं​तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

उत्तरा न्यूज टीम