shishu-mandir

Pithoragarh – ललित शौर्य को मिला राष्ट्रीय युवा साहित्यकार सम्मान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य को निराला नगर, लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में पंडित प्रताप नारायण मिश्र राष्ट्रीय युवा साहित्यकार सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। भावराव देवरस न्यास की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से आये चुनिंदा छः साहित्यकारों को सम्मान दिया गया।

new-modern
gyan-vigyan

Pithoragarh- भाजपा की वापसी का संकेत है विजय संकल्प यात्रा : अजय भट्ट


ललित शौर्य उत्तराखंड के पहले युवा साहित्यकार हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त सम्मानित हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. संगीता श्रीवास्तव कुलपति इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. कुमार रत्नम भारतीय इतिहास एवं अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय सचिव, कार्यक्रम संयोजक विजय कर्ण ने शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, पच्चीस हजार का चेक, पुष्प गुच्छ और पुस्तकों का सेट प्रदान कर शौर्य को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो. संगीता बलवंत, प्रो. कुमार रत्नम ने बाल साहित्यकार ललित शौर्य के लेखन और उपलब्धियों की सराहना की। ललित शौर्य की इस उपलब्धि से सीमान्त क्षेत्र में खुशी की लहर है।