shishu-mandir

ललित शौर्य को मिलेगा जे.पी.लम्बोदर युवा साहित्यकार सम्मान

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। लोक साहित्य, कला और संस्कृति के संरक्षण-संवर्द्धन की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को प्रोत्साहन प्रदान करने की दृष्टि से लोक संस्कृति शोध संस्थान, लखनऊ द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए अखिल भारतीय सम्मान प्रदान किए जाते हैं। प्रबंधकारिणी समिति ने निर्णायक मंडल की संस्तुतियों के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा की है। इस वर्ष का प्रतिष्ठित जे.पी . लम्बोदर युवा साहित्यकार सम्मान इंजी. ललित शौर्य को दिया जाएगा। यह सम्मान आगामी 27, 28 व 29 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय लोक विमर्श-2022 के दौरान प्रदान किया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan

सचिव, लोक संस्कृति शोध संस्थान, उप्र सुधा द्विवेदी का कहना है कि युवा साहित्यकार ललित शौर्य बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उनकी रचनात्मकता प्रभावी है। वह लोक भाषा की समृद्धि का कार्य भी कर रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए संस्थान ने उनको इस वर्ष का जे. पी. लम्बोदर स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान देने की घोषणा की है। इससे पूर्व में भी इंजी. ललित शौर्य अनेक सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का प्रतिष्ठित उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान, भाऊराव देवरस न्यास का पंडित प्रताप नारायण युवा सम्मन, माँ सेवा संस्थान का ध्रुव सम्मान , साहित्य श्री, हिंदी भूषण समेत दर्जनों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। शौर्य की रचनाएं देश की प्रतिष्ठित पत्र -पत्रिकाओं में निरन्तर प्रकाशित हो रही हैं। उनकी रचनाओं का अनुवाद देश की विभिन भाषाओं में हो चुका है।

saraswati-bal-vidya-niketan