अल्मोड़ा:— कोसी बाजार के व्यवसाई कुशाल सिंह बिष्ट का आकस्मिक निधन हो गया है।
वह कोसी बाजार में वस्त्र भंडार चलाते थे, गुरूवार की सुबह वह नियमित सैर को गये और तबियत खराब होने के चलते अस्पताल पहुंचे यहां कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उपचाराधीन ही उनका निधन हो गया।
उनके निधन की सूचना मिलते ही हर कोई सन्न रह गया और आनन फानन में उनके परिचित मित्र और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये। कुशाल दा के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय बिष्ट के निधन की सूचना पर कस्बे के सभी व्यपारियों ने गहरा शोक जताया है।
व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके निधन को अपूरनीय क्षति करार दिया है। सभी ने उनके व्यवहार और व्यपारी हितों के प्रति जागरूक रहने की प्रवृत्ति को याद करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।