shishu-mandir

सूख चुके पौंधों के स्थान पर होगा नया पौधरोपण, कोसी संवर्धन की दूसरे फेज के तैयारियों में जुटे अधिकारी, नानी कोसी जलागम क्षेत्र का किया विस्तृत भ्रमण

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा :- कोसी जल संवर्धन से संबंधित जलागम क्षेत्र एडाद्यो के नोडल अधिकारी सीवीओ डॉक्टर रविंद्र चंद्रा, एवं खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल द्वारा जलागम क्षेत्र की ग्राम पंचायतों रणकिला पनकोट ,केस्ता, सिलानी बजकल, धोलागढ़ क्षेत्र का विस्तृत क्षेत्रों का भ्रमण किया गया इस अवसर पर उक्त अधिकारियों द्वारा विगत वर्ष हरेला पर्व पर रोपित वृक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा कोसी द्वितीय चरण में किए जाने वाले कार्यों के लिए संभावित स्थलों का भी स्थलीय निरीक्षण किया| अपने निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी हवालबाग द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत प्रधानों एवं अधीनस्थ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम का पूर्ण रूप से तैयार की जाए तथा वर्तमान में सुनिश्चित करें| खंड विकास अधिकारी द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि जिन क्षेत्रों में रोपित वृक्षों की मृत्यु हो चुकी है या सूख चुके हैं उनके स्थान पर गैप फिलिंग के रूप में पौधों का रोपण करने के लिए गड्ढा खुदान और तार बाढ़ आदि की व्यवस्था वृक्षारोपण कार्य से पूर्व ही किया जाए ,चेक डैम निर्माण, खाल-खंती निर्माण बायो परकॉलेशन टेंक,घास रोपण आदि का कार्य भी वन क्षेत्र में कराई जाना सुनिश्चित करेंगे | इस भ्रमण के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान चंपा देवी, महेंद्र सिंह, चंदन राम, कनिष्ठ अभियंता मनरेगा दीपक तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी गोपाल सिंह नेगी, विवेक कुमार, प्रमोद कुमार व विमल कुमार उपस्थित रहे|

new-modern
gyan-vigyan