shishu-mandir

कोई तो सुध ले चौकोड़़ी की

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

 बेरीनाग से राजीव शर्मा 

new-modern
gyan-vigyan

 बेरीनाग। खूबसूरत पर्यटक स्थल चौकोड़ी जहाँ पर्यटन व्यवसाय के लिये जाना जाता है,वहीं यहाँ के उभरते शिक्षण संस्थानों की अपनी अलग पहचान है। चौकोड़ी ग्राम को आदर्श ग्राम सभाका दर्जा प्राप्त है और इस ग्राम सभा को सरकार की महत्वपूर्ण दीनदयाल उपाध्याय पर्यटन होम स्टे योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है लेकिन यहाँ की सड़कों की हालत बेहद खराब है। पिछली सरकार में हमकार्की गांव को जाने वाली सड़क मेरा गाँव मेरी सड़क योजना के तहत स्वीकृत हुयी थी। ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन धन की कमी के कारण सड़क का कार्य अधूरा रह गया है जबकि यहाँ से पर्यटक सीजन में अनेक सैलानी गुजरते हैं।हमकार्की गांव तक अनेक बार अधिकारियों का भी आना जाना होता है।सड़क होने के बावजूद गर्भवती महिलाओं को कोई फायदा नहीं हो पाता ।इसी सड़क से स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे रोज जाते हैं। सड़क की दुर्दशा के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है।ग्राम प्रधान मनोज कुमार सानी के अलावा स्थानीय होटल व्यवसायियों ने विभाग की उदासीनता पर रोष जताया है।चौकोड़ी के समस्त होटल व्यवसायियों ने एक बैठक कर सरकार व विभाग से अति शीघ्र धन अवमुक्त करवाने, सड़क किनारे कूड़ादान लगाने, चौकोड़ी को आदर्श पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया तथा जल्दी काम शुरू न होने पर आंदोलन की योजना पर विचार विमर्श किया।बैठक में ग्राम प्रधान मनोज कुमार सानी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमला सानी,रमेश पाण्डे, हरीश चुफाल ‘एकलव्य’ ,हरीश भण्डारी, कुमाऊं मण्डल विकास निगम चौकोड़ी ,के प्रबंधक हेम चंद्र पंत, पदिमा देवी, ममता भट्ट, रेखा मेहरा, हरीश सानी, दीपक उप्रेती, स्वामी परमहंस आश्रम के संत सुरेन्द्र महाराज, सुरेश भट्ट आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।