किसानों पर लाठीचार्ज पर मजूदर हुए लाल : फूंका सरकार का पुतला

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

रामनगर । इंकलाबी मजदूर केन्द्र कार्यकर्ताओं ने यूपी-दिल्ली बार्डर पर किसानो पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज की निन्दा करते हुये केन्द्र व यूपी सरकार का पुतला दहन किया। इंकलाबी मजदूर केन्द्र के तत्वाधान में डेल्टा, काम्पेक्ट, स्मार्ट श्रमिक संगठन, रिचा श्रमिक संगठन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र आदि के कार्यकर्ताओं ने हल्दुआ में आयोजित सभा के दौरान केन्द्र व यूपी सरकार द्वारा किसानो पर बर्बरता के साथ किये गये लाठीचार्ज की निन्दा करते हुये कहा कि जिस समय पूरा विश्व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी व ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देने वाले लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाते हुये उनके आदर्शों को याद कर रहा था, उसी समय हमारी केन्द्र सरकार देश के अन्नदाता पर लाठीचार्ज करवा रही थी। वक्ताओं ने एक स्वर में केन्द्र सरकार को तानाशाह सरकार बताते हुये कहा कि वह एक ओर तो देश के पूंजीपतियो के कई लाख करोड़ रुपये के कर्जे माफ करके बैंको को संकट में डल रही है वहीं देश के किसान कर्जे के कारण आत्महत्या के लिये मजबूर हो रहें हैं, जिसकी केन्द्र सरकार को कोई चिंता नहीं है। वक्ताआें ने आरोप लगाया कि डीजल, खाद, कीटनाशक आदि के दाम बढ़ाकर किसानो को कर्जे के जाल में फंसाया जा रहा है तथा फसल उत्पादन के समय उसकी फसल सस्ते में खरीदकर जनता को मंहगे में बेचकर किसानो को दोहरी लूट का शिकार बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सुरेश, नीता रानी, तुलसी छिम्वाल, चंदन कुमार, पंकज कुमार, मदन कुमार, वीरेन्द्र, तारा कौर, मंजू देवी, रेखा देवी, दीपा रौतेला, सीमा, रमेश सहित थारी, बेरिया, ललितपुर, पीपलसाना, राजपुर आदि गांव के किसान शामिल रहे।

Joinsub_watsapp