shishu-mandir

किसान आंदोलन (Kisan andolan) दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान, सड़कों पर ही जारी रहेगा प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Kisan andolan ke chalte Delhi border per pahunche Kisan

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का चल रहा आंदोलन Kisan andolan दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच सरकार ने आंदोलनकारियों से बुराड़ी मैदान, निरंकारी मैदान में प्रदर्शन करने हेतु निवेदन किया था जिसका विरोध किसान संगठनों ने किया है तथा दिन भर चली बैठक के बाद सड़कों पर ही रह कर आंदोलन जारी रखने की बात कही है।

new-modern
gyan-vigyan

हिमालयन जन सेवा फॉउंडेशन bhimtal ने झील की गंदगी का किया निस्तारण

अभी भी बड़ी मात्रा में सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर आदि पर अनेक किसान संगठन जुटे हुए हैं। किसान आंदोलन की वजह से जीटी रोड सहित दिल्ली बॉर्डर की अनेक सड़कें बाधित है जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है।

saraswati-bal-vidya-niketan

almora शहर के अनेक स्थानों में बिजली गुल (power cut in almora), शाम 4 बजे सुचारू हो पाई आपूर्ति

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें