अल्मोड़ा:- एसएसपीएफ खेलो इंडिया खेलो स्पोर्ट्स प्रमोशन के तहत जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (12 से 16 वर्ष) टूर्नामेंट का आयोजन किया गया | पहले मैच में वियरसवा स्कूल ने शारदा पब्लिक स्कूल को122 रन से हराया |पहले खेलते हुए वियरसवा स्कूल ने 25 ओवर में 210 रन बनाए जवाब में शारदा स्कूल की टीम 88 रन में आउट हो गयी| पहले मैच में मुख्य अतिथि मनीष जोशी वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी व विनीत बिष्ट रहे, मैच के अम्पायर मनोज सनवाल, सलिल रहे मैच रेफरी अजय टम्टा, स्कोरर लक्ष्मण रहे इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कोच लियाकत अली खान, अमित राणा,कैलाश मेहरा, आबिद अली खान, गिरिश धवन, पंकज रौतेला, आदि लोग उपस्तिथ रहे|