अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में बुधवार से खेल महाकुंभ का बुधवार से आगाज हो गया है | जिले के 11 ब्लाँकों से ब्लाँक महाकुंभ के चैंपियन खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं है| सुविधाएं सीमित होने के बावजूद खिलाड़ियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है| मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने भी खिलाड़ियों की सराहना की और खेल भावना को सर्वोपरि रख उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को कहा| जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डीपीएस नेगी ने बताया कि 11 स्पर्द्धाओं का आयोजन किया जा रहा है | विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे| पहले दिन बालिका वर्ग की विभिन्न स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया |
खेल महाकुंभ की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एचएन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित की जा रही है |


