shishu-mandir

सड़क किनारे तड़प रहा था बीमार गुलदार का शावक पहुंची लोगों की भीड़ और फिर यह हुआ

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

See vedio here

new-modern
gyan-vigyan

भिकियासैंण सहयोगी |भिकियासैंण – क्षेत्र के जैंठा मोटर मार्ग पर एक वर्षीय गुलदार का शावक सड़क किनारे ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना प्रशासन को दी गयी पुलिसकर्मी रेक्स्यू कर उसे पशु अस्पताल ले आए |बाद में उसे वन विभाग के हवाले कर दिया|

saraswati-bal-vidya-niketan

बुधवार की सुबह तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूरी पर जैँठा मार्ग पर ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे बैठे गुलदार के शावक पर पढ़ी जो लोगों को देख कर बार बार खड़े होकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह भाग नहीं पाया|सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पुलिस टीम भेजी पुलिस कांस्टेबिल जगदीश कन्याल,दिनेशचंद्र,मनोज जलाल ने तत्परता से रेक्स्यू कर पशु भिकियासैंण पहुचाया| जहां डा. जीएस परिहार ने उसका प्राथमिक उपचार किया व निमोनिया होने की शिकायत बतायी गयी|इसी बीच वन विभाग के बीट अधिकारी कनोली चंद्रशेखर त्रिपाठी व सहायक बीट अधिकारी बहादुर सिंह पहुच गये उन्होंने बताया कि इस शावक की उम्र एक वर्ष तथा वजन बारह किलो है| वन विभाग की टीम गुलदार को रेंज आफिस द्वाराहाट ले गयी है वहां से अल्मोड़ा चिड़ियाघर भेजा जाएगा|

See Video here