अभी अभीअल्मोड़ा

अल्मोड़ा में दवा कंपनी शुरू करने वाले व्यवसायी खजान चंद्र जोशी का निधन

khajan chandra joshi

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा में दवा कंपनी स्थापित करने वाले व्यवसायी खजान चंद्र जोशी का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे कल यानि 22 सितंबर को गुड़गांव के अस्पताल में डाइलेसिस के वह बेहोश हो गए और उन्हें बचाया नही जा सका शुक्रवार 22 सितंबर की शाम 6 बजे उनका निधन हो गया।उनकी अंतिम यात्रा गुड़गांव में दिन के 12 बजे से प्रारंभ होगी।


अल्मोड़ा जैसे पहाड़ी इलाके में कोई बिरला ही फैक्ट्री लगाने की सोच सकता था,ऐसी स्थिति में खजान चंद्र जोशी ने 1975 में दवा कंपनी स्थापित करने का जोखिम लिया और दशकों तक उनकी कंपनी आल्पस फार्मास्युटिकल कंपनी ने दर्जनों लोगों को रोजगार दिया। वर्ष 2005 में गुजरात की पार्थ पेरेंटल प्राइवेट लिमिटेड और आल्पस फार्मास्युटिकल कंपनी ने साथ बड़ी फैक्ट्री स्थापित की और इसके माध्यम से सैकड़ो लोगों को रोजगार मिला। दोनों के बीच करार हुआ कि आल्पस फार्मा उत्तराखण्ड में केवल सरकारी अस्पतालों में ही सप्लाई करेगी जबकि पार्थ पेरेंटल उत्तराखण्ड से बाहर अपना बिजनेस करेगी। 2017 तक सब ठीक चल रहा था बाद में विवाद होने पर उन्होंने कंपनी से रिजाइन कर दिया।इसके बाद से कंपनी विवादों में आ गई और फैक्ट्री नही चल सकी और सैकड़ों कामगार बेरोजगार हो गए।


अप्रैल 2022 में उनका स्वास्थ्य खराब हुआ और किडनी की दिक्कत के कारण सप्ताह में दो बार हल्द्धानी के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका डायलेसिस होता था।इसी महीने 7 सितंबर अपनी नातिनी का जन्मदिन सेलीब्रेट करने के लिए वह 4 सितंबर को अल्मोड़ा से गुड़गांव गए थे। कल यानि 22 ​सितंबर को वह गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में डायलेसिस के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए और शाम 6 बजे उनका निधन हो गया।

Related posts

अल्मोड़ा:: लोक प्रबंध विकास संस्था ने स्वच्छता को लेकर किया जनजागरण(public awareness about cleanliness),विद्यालयों में किए कार्यक्रम

editor1

Job- बीएसएनएल में 100 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

editor1

कुमांउनी लेखक गोपाल बोरा को मिलेगा गंगा अधिकारी स्मृति नाटक लेखन पुरस्कार

Newsdesk Uttranews