shishu-mandir

रानीखेत -खैरना व रानीखेत-मोहान मोटर मार्ग एनएच में हुए तब्दील -अजय

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

लंबे सय से की जा रही थी मांग
रानीखेत सहयोगी-: रानीखेत-खैरना व रानीखेत-मोहान को एनएच में शामिल कर दिया गया है| एनएच में शामिल होने के बाद इन सड़कों की मरम्मत के लिए पर्याप्त धनराशि मिल सकेगी| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जारी बयान में बताया कि पूर्व में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से रानीखेत -खैरना व रानीखेत-मोहान मोटर मार्ग को एनएच में लिए जाने की घोषणा कराई थी।
श्री भट्ट ने कहा कि दोनों मोटर मार्ग नेशनल हाईवे में तब्दील हो गए हैं। उक्त के सम्बंध में शासनादेश जारी होने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री केन्द्रीय गड़करी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। श्री भट्ट ने कहा कि भतरोज़ख़ान से रामनगर के बीच मोटर मार्ग संकरा होने से कई बार बड़े हादसे भी हुए जिसमें जनहानि भी हुईए किंतु अब यह नेशनल हाईवे होने से शीघ्र चौड़ीकरण होगा जिससे आने वाले समय में इन हादसों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन सिंह महरा, पूर्व प्रमुख धन सिंह रावत, मोहन नेगी, चंदन भगत, राजेन्द्र जायसवाल, ज्येति साह मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है|