करहल का दीपक यादव आजकल लोगों की जुबान पर है। इसकी वजह है उसका चाय बेचने का अनोखा तरीका। एमकॉम की पढ़ाई की। कंप्यूटर का डिप्लोमा भी किया। लेकिन मन प्राइवेट नौकरी में नहीं लगा। तो साल 2022 में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के करहल कट पर एक छोटी सी चाय की दुकान खोल दी। नाम रखा बाबा जी टी स्टॉल।
शुरुआत में हालात बहुत अच्छे नहीं थे। कमाई भी ज़्यादा नहीं होती थी। लेकिन दीपक ने हिम्मत नहीं हारी। दिन-रात एक कर दिए। दुकान बंद करना तो जैसे उसने सीखा ही नहीं। 24 घंटे उसकी दुकान खुली रहती है। और चाय के शौकीन वहां रुकते भी हैं।
धीरे-धीरे चाय की खुशबू दूर तक फैलने लगी। अब आलम ये है कि दीपक यादव की दुकान पर हर वक्त भीड़ लगी रहती है। लोग 15-15 किलोमीटर दूर से सिर्फ एक कप चाय पीने आते हैं। प्रदीप कुमार नाम के एक ग्राहक बताते हैं कि यहां की चाय इतनी स्वादिष्ट है कि हर दिन आना आदत बन गई है। वहीं ऋषभ उर्फ विष्णु कहते हैं कि यहां की चाय पीकर सारा तनाव दूर हो जाता है।
दीपक यादव आज महीने का एक लाख रुपये कमा रहे हैं। और इस सफर में उन्होंने साबित कर दिया है कि हिम्मत और मेहनत के साथ कोई भी सपना सच किया जा सकता है।
