अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के गोलना मकेड़ी निवासी कमल सिंह रौतेला ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) उत्तीर्ण कर ली है।उन्होंने वार्षिक सत्र जून और दिसंबर 2024 में दो विषयों, राजनीतिक विज्ञान और पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में सफलता प्राप्त की।
कमल ने बताया कि उन्होंने कक्षा 10 तक की पढ़ाई कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से की उसके बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई की। और फिर आईपी विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की।
उनके पिता प्रताप सिंह रौतेला सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं माता भगवती देवी गृहणी हैं।
कमल की इस सफलता पर उनके परिचितों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।
अल्मोड़ा निवासी कमल ने दो विषयों में उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के गोलना मकेड़ी निवासी कमल सिंह रौतेला ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) उत्तीर्ण कर ली है।उन्होंने वार्षिक सत्र जून और दिसंबर 2024 में दो…