shishu-mandir

राइंका कालाढूंगी में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan


शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने किया शुभारंभ

saraswati-bal-vidya-niketan
2 1

कालाढूंगी से शाकिर हुसैन


कालाढूंगी। गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी के प्रथम वार्षिकोत्सव व प्रतिभावान सम्मान समारोह में देर सायं तक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटकों की प्रस्तुति दी। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी, नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

1

अपर निदेशक शिक्षा शिक्षा व मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी बीएन पांडे व कॉलेज प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने मंत्री अरविंद पांडे सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सिंह ने कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। इस दौरान शिक्षा मंत्री पांडे ने स्कूली बच्चों से संबोधन करते हुए कहा कि मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहिये शिक्षा ही सुखी जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा व खेल के मामलों में बेटों के साथ बेटियां भी नाम कमा रही हैं। पांडे ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा अच्छी मिले तथा अमीर व गरीब का बच्चा एक जैसी ही किताब पढ़े इसके लिए एनसीईआरटी को लागू किया गया गया। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा स्तर को मजबूत करने के लिए मंत्री पांडे द्वारा जो फैसले लिए जा रहे हैं वह ऐतिहासिक हैं। स्कूल व कॉलेजों की दशा व दिशा सुधार के लिए भी कार्य किया जाना सराहनीय है। इस अवसर पर ब्लाक कोटाबाग क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व प्रतिभावान बच्चों व शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने वाले संभ्रांत लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उपशिक्षा अधिकारी अमित चंद्र, युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, भाजपा नेता सुरेश तिवारी, दीवान सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह देऊपा, महेंद्र दिगारी, जसविंदर सिंह, गोपाल बुधलाकोटी, मदन मोहन देऊपा, तारा चंद्र पांडे, कैलाश बुधलाकोटी, अखिलेश वर्मा, शिक्षक राकेश शर्मा, लाल बहादुर शुक्ला, अकील अहमद आदि उपस्थित थे।