जीजीआईसी द्वाराहाट के कनिष्क सहायक दीपांशु ने राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट में जीता स्वर्ण पदक

Advertisements Advertisements द्वाराहाट::पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में जूनियर अस्सिटेंट के पद पर कार्यरत दीपांशु रौतेला ने राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट में स्वर्ण…

Screenshot 2025 0604 135540
Advertisements
Advertisements



द्वाराहाट::पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में जूनियर अस्सिटेंट के पद पर कार्यरत दीपांशु रौतेला ने राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन किया है।


अब दीपांशु रोहतक हरियाणा में होने जा रही राष्ट्रीय मुए थाई चैंपियनशिप में वे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रधानाचार्य सोनिका नेगी ने दीपांशु रौतेला को पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की गई गई। इस अवसर पर भावना जोशी, दीपा उपाध्याय व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।