Job In Almora-K.D. मेमोरियल स्कूल अल्मोड़ा कर रहा है टीचर्स की भर्ती

Teacher Vacancies at K.D. Memorial School Almora अल्मोड़ा। केडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल कर्नाटकखोला, अल्मोड़ा में शिक्षकों की कई रिक्तियां निकली हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा…

job in almora

Teacher Vacancies at K.D. Memorial School Almora

अल्मोड़ा। केडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल कर्नाटकखोला, अल्मोड़ा में शिक्षकों की कई रिक्तियां निकली हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा जोशी ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि स्कूल को कंप्यूटर शिक्षक, गणित शिक्षक, संगीत और डांस टीचर के साथ ही स्पोर्टस टीचर की जरूरत है।

ये भी पढ़े

झुर्रियों से छुटकारा और स्किन टाइटनिंग का आसान उपाय, शहनाज हुसैन ने बताए विटामिन ई के फायदे


उन्होंने संबंधित विषय में दक्षता और अनुभव रखने वाले अभ्यर्थयों से नीचे दिए गए नंबरों संपर्क करने को कहा है।उन्होंने ये भी बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सहशैक्षिक गतिविधियों को भी विशेष महत्व दिया जाता है, इसलिए चयन में शिक्षण क्षमता के साथ-साथ विषय से जुड़ी व्यावहारिक योग्यता को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़े

इलाज या लूट! परिवार ने लगाए गंभीर आरोप: बिल भरने के बाद ही मिला सब-इंस्पेक्टर का शव


अगर आप इन पदों के लिए इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
📞 8126356706
📞 7579097844
📞 9456340087