shishu-mandir

यातायात को लेकर धारानौला मार्ग में पुलिस ने मूंदी आंख, जाम बना क्षेत्रवासियों की नियति पुलिस दिख रही बेबस

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
फोटो- धारानौला में लगा जाम का एक दृष्य

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा में यातायात नियंत्रण करना लगता है पुलिस के बस से बाहर होने लगा है, खासकर धारानौला की ओर पुलिस ने एक प्रकार से आंखे मूद ली हैं , पुलिस टीम वाहनों के माध्यम से सुबह से ही कसरत में जुटी दिखती है, चालान भी होते हैं घुड़की भी पड़ती है लेकिन यातायात की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है, धारानौला कस्बा हल्द्वानी से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है| इस मार्ग में माल रोड की तरह वन वे नहीं हैं इसलिए झंझट से बचने के लिए वाहन इसी मार्ग से आना पसंद करते हैं , पर्यटन सीजन चढ़ते ही इस मार्ग पर वाहनों की भीड़ और बढ़ जाती है| लेकिन जितनी जरुरत है उस हिसाब से व्यवस्था नहीं हो पा रही है, लोगों का आरोप हैं चालान तो हो रहे हैं लेकिन अन्य ठोस प्रयास करने में पुलिस असफल है जिस कारण यहां आए दिन जाम लग रहा है घंटो लोग जाम में फंसने को मजबूर हैं व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है| पुलिसकर्मी व सीपीयू भी यहां व्यवस्था बनाने में लाचार साबित हो रही है| सूपीयू की पहचान केवल चालान तक ही सीमित दिख रही है, सीपीयू से अधिक मेहनत यातायात पुलिस करती है|
लापरवाही का ताजा नमूना शनिवार को देखने को मिला, मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे पर जाम लग गया। जाम के कारण इस मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे वाहनों की आवाजाही बाधित रही। जिस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों और सैलानियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेकिन कार्मिकों के वाहनों को खड़ा करने की कोई व्यवस्था न होने के कारण उन्हें वाहन सड़कों के किनारे ही खड़े करने पड़े। सड़क के किनारे वाहनों के खड़े होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक यहां सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। जिस कारण दूरदराज के इलाकों को जाने वाले यात्रियों और बाहरी प्रदेशों से आए सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए प्रशासन द्वारा यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण यात्रियों और सैलानियों में काफी आक्रोश भी दिखाई दिया। घंटों मशक्कत के बाद जैसे तैसे वाहन जाम से निकले और अपने गंतव्यों को रवाना हुए|

new-modern
gyan-vigyan