इशाक डार का दावा, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की अवधि बढ़ी,

Advertisements Advertisements जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। ऑपरेशन…

n66447956517473833652090b47d74fcccf6c61c37e8dc09baa25a5c40601c31bca5462d89757d064d98195
Advertisements
Advertisements

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान ने हमले की एक और कोशिश की। जिसे भारत ने अपने ड्रोन और मिसाइल से नष्ट कर दिया।

इसके बाद दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई जिसमें सीजफायर की सहमति बनी। पाकिस्तान की विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि यह सीजफायर 18 मई तक प्रभावी रहेगा। भारत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


इशाक डार ने कहां की 10 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच संघर्ष रोकने के लिए सीजफायर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा था कि युद्ध विराम 18 मई तक रहेगी। दोनों के सेनन के बीच टेलीफोन वार्ता इस बात पर सहमति बनी की युद्ध विराम को रविवार तक बढ़ाया जाएगा।


भारतीय सेना ने इशाक डार के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। भारतीय सेना ने कहा कि 10 मई को हुई सहमति के अनुसार, सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास निर्माण उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।


इशाक डार ने नेशनल असेंबली में कहा कि 10 मई को हुई वार्ता में 12 मई तक युद्ध विराम समझौते पर सहमति बनी थी। इसके बाद, 12 मई को हुई बातचीत में सीजफायर को 14 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया, और फिर 14 मई को हुई वार्ता में इसे 18 मई तक जारी रखने पर सहमति बनी।