shishu-mandir

राहत भरी खबर:- कोसी इंटक वेल की टेस्टिंग पूरी, मटेला तक शुरू की जलापूर्ति

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
फोटो-पंपिग हो रहे पानी का निरीक्षण करते अधिशासी अभियंता

अल्मोड़ा:- कोसी बैराज में निर्मित इंटेक वेल ने काम करना शुरू कर दिया है, जल निगम ने इंटक वेल से दुसरी टेस्टिंग कर अपने स्तर से मटेला फिल्टरेशन प्लांट तक निर्बाध पानी पहुंचा दिया है, इससे पहले पहले चरण में भी अधिकारियों की मौजूदगी में पहले चरण का परीक्षण कर लिया था, दोनों परीक्षण ऩिर्बाध हुए, जल निगम के अधिशासीनअभियंता केडी भट्ट के निर्देशन में दूसरे चरण का परीक्षण किया, उन्होनें बताया कि दोनों पंप भली भांति काम कर रहे हैं और मटेला तक पानी की सप्लाई निर्बाध हो रही है|इस मौके पर विभाग के अवर अभियंता वाईएस लसपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे| हालांकि मटेला से अल्मोड़ा तक भरपूर पानी पहुंचने तक पाइप लाइन को चौड़ा करना जरूरी है नगर को अब 18 एमएलडी पानी की जरूरत है जबकि अभी तक केवल 8 एमएलडी पानी ही आपूर्तित हो सकता है,जब तह लाइन नहीं बदली जाएगी इस नए पंप का अधिक फायदा नहीं मिलेगा हालांकि बरसात के दौरान एकदम गंदे पानीनकी आपूर्ति से निजात जरूर मिल जाएगी|

new-modern
gyan-vigyan