shishu-mandir

सहयोग: अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी(International badminton player) चिराग और लक्ष्य सेन ने किया 50 हजार का सहयोग, अन्य कई ने भी दिया सहयोग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा:29अप्रैल। कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुये अनेक लोगो द्वारा जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है।

अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी (International badminton player)लक्ष्य सेन और चिराग सेन ने जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को 50 हजार रुपये की राहत राशि दी, उनकी गैर मौजूदगी में बैडमिंटन ऐसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने यह राशि जिलाधिकारी को सौंपी।

International badminton player

इसके अलावा दीपशिखा मेलकानी ने 11 हजार,निर्भया प्रकोष्ठ की अधिवक्ता अभिलाषा तिवारी द्वारा 11 हजार, मंजू अवस्थी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग द्वारा 10 हजार रूपया, सभासद राजेन्द्र तिवारी द्वारा 5 हजार रूपये का चैक सौंपा गया।

इसके अलावा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिटटृ कर्नाटक द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से 100 राशन पैकेट दिये गये। इन पैकेटों में आटा चावल, दाल तेल मसाले आदि है जो जरूरत मन्दों में वितरित किये जायेगें।

जिलाधिकारी ने श्री कर्नाटक हार्दिक धन्यवाद करते हुये कहा कि उनके द्वारा जरूरत मन्दों को अनेक स्थानों मे जाकर आवश्यक सामाग्री वितरित की जा रही है जो सराहनीय कार्य है। श्री कर्नाटक ने कहा कि की उनके द्वारा आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख मास्क वितरित किये जायेगे।