shishu-mandir

निरीक्षण में डयूटी से नदारद मिला कर्मचारी: एसडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

टनकपुर। सहयोगी
एसडीएम दयानंद सरस्वती ने शनिवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों, अस्पताल तथा स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान​ विद्युत उपखंड कार्यालय में तैनात कर्मचारी भाष्कर सुयाल अनुचित रूप से अवकाश में मिला। साथ ही कार्यालय परिसर और आसपास गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने राजकीय पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। पशु चिकित्सालय के स्टोर में सामान बिखरा पड़ा मिला जिसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा उपकोषागार, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि विद्युत उपखंड कार्यालय में तैनात कर्मचारी भाष्कर सुयाल उपस्थिति पंजिका में तो उपस्थित दर्ज था। लेकिन वह ड्यूटी से नदारद मिला। कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। एसडीएम ने कहा है कि सरकारी दफ्तरों के कामकाज और व्यवस्थाओं को देखने के लिए नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जाएगा और दफ्तरों में खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

new-modern
gyan-vigyan