अल्मोड़ा:: कुंवाली के एना गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस(International Women’s Day ) पर महिलाओं को दी गई बैकिंग योजनाओं की जानकारी

editor1
2 Min Read

Information about the banking schemes given to women on International Women’s Day

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 08 मार्च 2022— अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day)पर न्याय पंचायत कुँवाली के दूरस्थ गांव ऐना पार के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम किया गया।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

इस मौके पर स्टेट बैंक मजखाली की शाखा प्रबंधक सुमन सिंह ने महिलाओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने को कहा।


उन्होंने महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहने और वित्तीय साक्षरता के महत्व को बताया।

International Women's Day
International Women’s Day


उनके साथ पीयूष अग्रवाल, पंकज बोरा भी मौजूद थे।


शाखा प्रबंधक सुमन सिंह ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया औऱ महिलाओं को बैंक से वित्तीय सहायता लेकर छोटे- बड़े रोजगार कर अपने आप को सक्षम बनाने के लिये बैंक से जुड़ी योजनाओं के विषय में जागरूक किया ।


इस मौके पर बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ऋचा पालीवाल को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर स्टेट बैंक मजखाली की तरफ से सभी महिलाओं को सप्रेम भेंट देकर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझोली दीपक कन्नू साह,सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम आर्य जी,विद्यालय अध्यापिका ऋचा पालीवाल महिला समूह के अध्यक्ष नीमा देवी, भगवती देवी मंजू देवी प्रेमा देवी भागा देवी,आशा देवी,प्रेमा देवी एवं गांव की अन्य महिलाएं भी मौजूद रहे।

Joinsub_watsapp