पोखरा नेपाल से एक वीडियो सामने आया जिसमें भारतीय महिला उपासना गिल मदद की गुहार लगाती नजर आई। उन्होंने बताया कि वह वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के लिए नेपाल आई थीं और जिस होटल में वह ठहरी थीं वहां प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी और वह स्पा में थीं तभी बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर उनके पीछे दौड़े और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। उपासना गिल ने वीडियो में कहा कि उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया है और उन्हें नहीं पता कि अब वे किस होटल में ठहर पाएंगी। उन्होंने भारतीय दूतावास से मदद की अपील की और हाथ जोड़कर विनती की कि उन्हें और उनके साथ फंसे लोगों को बचाया जाए।
इस बीच काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नेपाल की यात्रा स्थगित करें और किसी भी आपात स्थिति या मदद के लिए तुरंत दूतावास से संपर्क करें। दूतावास ने 977-9808602881 और 977-9810326134 नंबर उपलब्ध कराए हैं। साथ ही विदेश मंत्रालय ने सभी नागरिकों को अपने वर्तमान स्थान पर रहकर सड़कों पर जाने से बचने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी।
https://www.instagram.com/reel/DOZLjOek1zw/?igsh=bnliNXNsNG4zY2c=
