सिंगापुर के मशहूर रैफल्स अस्पताल में काम करने वाली एक भारतीय नर्स को युवक से छेड़छाड़ के मामले में दोषी ठहराया गया है। अदालत ने इस गंभीर अपराध में उसे 14 महीने की कैद के साथ दो कोड़े मारने की सजा सुनाई है। नर्स की पहचान एलीप शिवा नागू के रूप में हुई है, जो अस्पताल में कार्यरत थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलीप शिवा नागू ने डिसइनफेक्ट करने का बहाना बनाकर युवक के साथ अश्लील हरकत की थी। घटना के उजागर होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उसे तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी नर्स ने कोर्ट में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद शुक्रवार को अदालत ने फैसला सुनाया। अदालत ने यह भी कहा कि इस घटना ने पीड़ित के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है, क्योंकि उसे बार-बार उस घटना की यादें सताती रही हैं। हालांकि, पीड़ित की पहचान को गोपनीय रखा गया है।
उप लोक अभियोजक यूजीन फुआ ने अदालत को बताया कि यह घटना 18 जून की है, जब पीड़ित अपने दादा से मिलने अस्पताल आया था। शाम करीब साढ़े सात बजे वह अस्पताल के मरीजों के शौचालय में गया, तभी नर्स एलीप वहां पहुंची और अंदर झांकने लगी। इसके बाद उसने डिसइनफेक्ट करने का बहाना बनाकर युवक के हाथ पर साबुन लगाया और उसके साथ गलत हरकत की।
इस अप्रत्याशित घटना से घबराया युवक कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया और फिर सीधे अपने दादा के बिस्तर के पास लौट गया। तीन दिन बाद, यानी 21 जून को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके दो दिन बाद आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया गया।
अदालत ने कहा कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की हरकत न केवल नैतिक रूप से शर्मनाक है, बल्कि समाज के विश्वास को भी चोट पहुंचाने वाली है।
