पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा में आयोजित‌ हुआ भारतीय‌ भाषा समर कैंप

Advertisements Advertisements किच्छा/उधमसिंह नगर:: पी.एम.श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा, भारतीय भाषा समर कैंप(कुमाऊनी) का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस पर शिक्षकों द्वारा कुमाऊँनी भाषा…

collage 30
Advertisements
Advertisements



किच्छा/उधमसिंह नगर:: पी.एम.श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा, भारतीय भाषा समर कैंप(कुमाऊनी) का शुभारंभ किया गया।

प्रथम दिवस पर शिक्षकों द्वारा कुमाऊँनी भाषा का परिचय, सामान्य शिष्टाचार एवं सूचक वाक्य पर आधारित गतिविधियां, कुमाऊँनी भाषा में आत्म परिचय और भाषा से संबंधित गीत और प्रार्थनाएं कराई गई।


छात्रों को कुमाऊँनी भाषा से संबंधित कुछ गीत टेलीविजन के माध्यम से भी दिखाए गए।
जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के कुल 93 बच्चों ने प्रतिभाग किया।


कैम्प के प्रथम दिवस देवेंद्र सिंह चौहान,चिदम्बर जोशी व श हेमा पांडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत ने बताया कि यह शिविर 2 जून तक चलेगा।