दिल्ली। केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित हो रही अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने तीसरा पदक अपने नाम कर लिया है। 17 वर्षीय भारतीय एथलीट शैली सिंह ने लंबी कूद में रजत पदक जीतकर इतिहास भी रच दिया है।
भारत की बेटी शैली ने 6.59 मीटर की छलांग लगाई है जो स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वीडन की 18 वर्षीय एथलीट से सिर्फ एक सेंटीमीटर कम है। स्वर्ण पदक विजेता माजा असकाग ने 6.60 मीटर की छलांग लगाई।
उत्तरप्रदेश के झांसी की रहने वालीं शैली ने महिलाओं की लंबी कूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अन्य महिला एथलीट के लिए प्रेरणा का काम किया है। गरीब परिवार से आने वाली शैली की मां ने अकेले शैली का पालन पोषण किया है। वर्तमान में शैली बंगलूरू में लंबी कूद की प्रसिद्ध एथलीट अंजू बॉबी जार्ज की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है।

