भारतीय वायुसेना ने पेश किया अपना वीडियो गेम-Indian Air Force: A cut above, यहां से करें गेम डाउनलोड

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

आधुनिक मोबाइल के युग में भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम को दिखाने, एहसास कराने तथा नव युवकों को भारतीय वायुसेना की ओर आकर्षित करने के लिए आज एयर चीफ मार्शल ने Indian Air Force: A cut above नाम के गेम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। इस गेम को आप गूगल प्ले-स्टोर, एपल स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। गेम के दौरान आप मिग-21, सुखोई 30 एमकेआई तथा राफेल जैसे विमानों के संचालन का अनुभव ले पाएंगे तथा टच कंट्रोल या ऑन-स्क्रीन बटन्स के जरिए विमान को कंट्रोल, मशीन गन का उपयोग आदि कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि गेम में ट्रेनिंग, सिंगल प्लेयर, मल्टी प्लेयर, फ्री फ्लाइट जैसे कई मोड्स होंगे जिन्हें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से खेला जा सकेगा। अभी तक इस गेम को 5000 से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

holy-ange-school

एंड्राइड यूजर यहां से गेम डाउनलोड करें- click

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp