खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। नेपाल में प्रतिनिधि सभा तथा प्रदेश सभा सदस्य के होने वाले चुनावों के मद्देनजर बृहस्पतिवार से अगले 48 घंटों तक भारत – नेपाल सीमा सील रहेगी। नेपाल में प्रतिनिधि सभा तथा प्रदेश सभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव होना है। इसके मद्देनजर प्रमुख जिल्लाधिकारी, बैतड़ी, नेपाल ने निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को पत्र लिखकर सीमा सील करने में सहयोग का अनुरोध किया है।
इस क्रम में जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ रीना जोशी ने जिल्ला बैतड़ी से लगी भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को 17 नवम्बर की रात्रि 12 बजे से 20 नवम्बर 2022 की रात 12 बजे तक सील करने के आदेश दे दिए हैं।