गुवाहाटी में जल्द ही एक और नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने वाला है जो अमीनगांव इलाके में बन रहा है। ये जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दी है। उनका कहना है कि ये स्टेडियम पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लायक बनाया जा रहा है और फरवरी तक इसका काम पूरा हो जाएगा।
शर्मा ने साफ कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे पर लगातार काम कर रही है और युवाओं को मौका देने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। लेकिन ये भी कहा कि इन मौकों का फायदा उठाना खिलाड़ियों के हाथ में है। राज्य अब क्रिकेट में भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और इसी दिशा में अमीनगांव का ये स्टेडियम बड़ी भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने खुद स्टेडियम के निर्माण कार्य की समीक्षा की और मीडिया से बातचीत में बताया कि गुवाहाटी में पहले से ही सरुसजाई और बरसापारा जैसे दो बड़े स्टेडियम मौजूद हैं। अब अमीनगांव का ये नया स्टेडियम भी फरवरी तक तैयार हो जाएगा, जहां बीस हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि इस मैदान में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और भविष्य में यहां टी20 और वनडे मुकाबले भी कराए जा सकेंगे। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी बड़े स्तर पर की जा रही है जिससे किसी भी आयोजन के वक्त कोई दिक्कत न हो।
शर्मा ने कहा कि जब अगली बार असम में राष्ट्रीय खेल होंगे तो राज्य में पर्याप्त संख्या में स्टेडियम होंगे। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार साल 2007 में असम ने नेशनल गेम्स की मेजबानी की थी और अब एक बार फिर उसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं।
खिलाड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जो कर सकती है, वो कर रही है लेकिन मैदान में उतरकर मेहनत करना युवाओं का काम है। हम ‘खेल महारण’ जैसे आयोजन करवा रहे हैं जिससे गांव-गांव तक प्रतिभा को सामने लाया जा सके। लेकिन आगे बढ़ने का जज्बा तो खुद खिलाड़ियों से ही आना होगा।
