अभी अभी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दुनिया देश

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में बुरा प्रदर्शन, 121 देशों की सूची में भारत को मिली 107वीं रैंक

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

दिल्ली। वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index) में भारत 107वें स्थान पर खिसक गया है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का यह प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। भारत को ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 121 देशों की लिस्ट में 107वीं रैंक मिली है। हालांकि भारत सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इसे गलतियों का पुलिंदा करार दिया है।

बताते चलें कि इस रैंकिंग में भारत अपने लगभग सभी पड़ोसी देशों से पीछे है। केवल अफगानिस्तान से ही भारत की स्थिति थोड़ी सी बेहतर है। अफगानिस्तान इस सूची में 109वें स्थान पर है। भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार की स्थिति हमसे बेहतर है। 121 देशों की सूची में श्रीलंका 64वें, म्यांमार 71वें, नेपाल 81वें, बांग्लादेश 84वें और पाकिस्तान 99वें पर है। भारत से पीछे सिर्फ अफगानिस्तान है। अफगानिस्तान 109वें नंबर पर है। चीन की बात करें तो चीन दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां इसकी समस्या कम है। चीन को एक से 17 की रैंकिंग पाने वाले देशों में शामिल है

बताते चलें कि सन 2000 से लगभग हर साल GHI जारी होता है। इस रिपोर्ट में जितना कम स्कोर होता है उस देश का प्रदर्शन उतना बेहतर माना जाता है। GHI किसी देश में भूख के तीन आयामों को देखता है। पहला देश में भोजन की अपर्याप्त उपलब्धता, दूसरा बच्चों की पोषण स्थिति में कमी और तीसरा बाल मृत्यु दर(जो अल्पपोषण के कारण है)।

यह भी पढ़े   शांगहाई में ऑटो पार्ट्स कंपनियां उत्पादन की बहाली में व्यस्त

Related posts

Almora- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बांटी जा रही आइवरमेक्टिन टेबलेट

Newsdesk Uttranews

Almora:: प्लस एप्रोच फाउंडेशन के सहयोग से यहां गांव की महिलाएं सीख रही हैं टेलरिंग

Newsdesk Uttranews

Pithoragarh सद्भावना क्रिकेट मैच : पत्रकार 11 और प्रशासन 11 के बीच बराबरी पर छूटा मैच

editor1