shishu-mandir

रानीखेत क्षेत्र में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उत्तरा न्यूज डेस्क
5 Min Read
IMG 20190816 WA0073
Screenshot-5

रानीखेत सहयोगी। 73वॉ स्वतंत्रता दिवस नगर सहित आस पास क्षेत्र के सरकारी, अर्द्ध सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओ में झंडा रोहण, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिष्ठान वितरण व राष्ट ध्वज को सलामी देने के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर राबाइका, एनआईसी, विवेकानंद विद्यालय, छावनी परिषद इंटर कालेज आदि विद्यालयों के छात्र, छात्राओं ने देश भक्ति नारो के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली तथा विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा बैण्ड बाजे के साथ महापुरुषो की नगर में निकाली गयी झॉकियां आकर्षण का केंद्र रही। 
         73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के छावनी परिषद कार्यलय में परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने झंडा फहराया तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत गाये। इस मौके पर वरिष्ठ सभासद भुवन आर्या, संजय पंत, बिनोद कुमार, सुक्रत साह, कार्यालय अधिक्षका रमा नेगी, अजय प्रताप, राजेन्द्र पंत सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। चिलियानौला नगर पालिका कार्यालय में चैयरमेन कल्पना देवी ने झण्डा फहराया। इस मौके पर सभासद एनके पांडे, दीपक कुमार, उमा रावत, कमला बिष्ट, अधिशाषी अधिकारी संजय सिंह कनवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। तहसील मुख्यालय में संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भंडारी ने झंडा फहराया तथा उपस्थित लोंगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। समरोह के मध्य उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिह बिष्ट को शाल ओढा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार हेमंत सिह मेहरा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। एमईएस दुर्ग अभियंता कार्यालय मे जीई मेजर श्याम केएम ने झंडा फहराया तथा विभाग के विभिन्न सेक्टरो में उत्कृष्ट कार्य के लिये विमल कुमार, राजेन्द्र सिह, भुपाल राम,  मनोज कुमार उनियाल, प्रताप सिंह सहित आठ कर्मचारीयो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर कार्यालय अधिक्षक मेजर डीके जोशी, एजीई विकाश गायकवाड, आनंद सिह, केसी पांडे एएओ पीएम एमएपी, कर्मचारी युनियन नेता योगेश्वर गिरी सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
        नेशनल इंटर कालेज के विद्यार्थीयो ने देश भक्ति नारो के साथ नगर के गॉधी चौक से प्रभात फेरी निकाली। जो मुख्य मार्गो से होते हुवे विद्यालय पहुॅची। इस दौरान नगर में बंदे मातरम व भारत माता की जयकारो की गॅूज छायी रही। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने घ्वज फहराया तथा अपने सम्बोधन में विद्यार्थीयो से राष्ट प्रेम की भावना का संकल्प लेने, अच्छी शिक्षा व व्यवहार के साथ आगे बढने हुवे राष्ट सेवा के प्रति तत्पर रहने का आवाहन किया। विद्यालयी छात्र छात्राओ द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम पेश किये गये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील जोशी, षिक्षक एमपी सिंह, एसएस अधिकारी, सीएस शर्मा, दिनेश कोहली, रघुवर सिंह, शादाब मुहीददीन, मनोज बिष्ट, बिमला रावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। नगर के विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक समिति कोषाध्यक्ष दीप भगत ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर नगर के 91 वर्षीय वयोवृद्व समाजसेवी केएस बिष्ट तथा एनआईसी के पुर्व प्रधानाचार्य हरी सिह कैडाकोटी को ज्ञानालोक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चो द्वारा नगर में बैण्ड बाजे के साथ नगर में महापुरुषो की झॉकीया निकाली गयी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रमेष बिष्ट, विद्यालय परिवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। राबाइका में प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने झण्डा फहराया तथा छात्राओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इस मौके पर प्रधान खन्या सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व स्कूली छात्राओं ने नगर में देश भक्ति नारो के साथ प्रभात फेरी निकाली। जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत में प्रभारी प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने झण्डा फहराया तथा स्कूली बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इससे पूर्व स्कूली बच्चो ने देश भक्ति नारो के ताडीखेत बाजार में प्रभात फेरी निकाली। इस मौके पर विद्यालय परिवार के साथ ही छात्र छात्राओं व अभिभवक मौजूद रहे। राउमावि चिलियानौला में आयोजित कार्यक्रम में संस्थाध्यक्षा बिमला अधिकारी ने झण्डा फहराया तथा छात्र छात्राओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इस मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्षा भावना जोशी, शिक्षक जेसी पंत, संदीप सिह गोरखा, एनके त्रिपाठी, मनमोहन सिह देव, सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व स्कुली बच्चो ने चिलियानौला बाजार में प्रभार फेरी निकाली। जल निगम निर्माण ईकाई व निर्माण शाखा कार्यालय में संयुक्त रुप से ईई हरी प्रकाश ने झण्डा फहराया। लोनिवि निर्माण खंड मे ईई एमसी जोशी ने, प्रांतीय खंड में ईई केएएल बर्मा ने, एनएच कार्यालय में ईई एमपीएस कालाकोटी ने नागरिक चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक डा. केके पांडे ने झंडा फहराया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20190816 WA0070