shishu-mandir

पुराने घर के निचले कमरे में छुपाई थी 2 लाख की शराब, पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
uttranews
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों में मादक पदार्थों के प्रयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जाने की संभावना को रोकने के उदेश्य से पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में पुराने घर के निचले कमरे (गोठ) में 2लाख 62 हजार 800 रूपये की 73 पेटी देशी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया । मामले में पुलिस ने शराब को सीज कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शराब को आरोपी दुकानदार ने अपने दुकान के समीप एक पुराने घर के निचले कमरे में इस शराब को स्टॉक किया था।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों पर प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी, कानि0 अशोक बुदियाल,का0हेमन्त कुमार एसओजी अल्मोड़ा एवं उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता थाना सोमेश्वर ने गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सोमेश्वर के ढौनीगाड़ निवासी सुन्दर सिंह बोरा पुत्र लक्ष्मण सिंह बोरा के घर (गोठ) से 432 बोतल, 120 अद्धे, 1536 पव्वे देशी शराब (कुल 73 पेटी कीमत 262800 रु) की अवैध देशी शराब बरामद की गयी प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी ने बताया की सुन्दर सिंह अपनी परचून की दुकान मे अवैध रुप से शराब बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी उसके परचून की दुकान के बगल में एक पुराना घर(गोठ)में 73 पेटी देशी शराब बरामद होने पर थाना सोमेश्वर में मु0अ0सं0 12/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।