हल्द्वानी में इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद एक नाबालिग लड़की को पहले युवक ने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे होटल में मिलने के लिए बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
नाबालिग की मां की शिकायत और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
नैनीताल तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी 16 साल की किशोरी के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित मां ने शिकायत में बताया कि किशोरी की इंस्टाग्राम पर लाल कुआं में रहने वाले युवक के साथ दोस्ती हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और बात होने लगी।
आरोप लगाया जा रहा है कि जनवरी 2025 में युवक ने किशोरी को हल्द्वानी मिलने बुलाया। एक होटल में उसने किशोरी के साथ संबंध भी बनाए। उसके बाद युवक किशोरी से बार-बार मिलने की जिद करने लगा जब किशोरी ने मना कर दिया तो युवक ने किशोरी को धमकी देना शुरू कर दिया और फिर किशोरी ने तंग आकर अपनी मां को इस बारे में बताया।
एसओ रमेश बोरा ने बताया कि लालकुआं निवासी निर्मल कुमार उर्फ हैप्पी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।