बेटे की मौत के बाद जब पत्नी ने अपने हिस्से की संपत्ति ससुराल से मांगी तो एक सनसनीखेज मामला सामने आया।
डालनवाला थाना क्षेत्र के निवासी एक महिला की करीब डेढ करोड रुपए की संपत्ति फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी ही सास ने हड़प ली और अपनी बेटियों के नाम कर दी।
पीड़िता ने अपने पति की मौत के बाद जब संपत्ति को नगर निगम के अभिलेख में अपने नाम पर दर्ज करने की बात कही तो यह मामला निकाल कर आया पुलिस ने आरोपी साथ-साथ में 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है
पीड़िता सुरभी राही निवासी विद्यापीठ विकासनगर ने डालनवाला थाने में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2004 में उनके पति अखिल राही ने सास सावित्री राही के साथ मिलकर एक संपत्ति खरीदी थी।
बताया जा रहा है कि 26 जून 2022 को पति की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद संपत्ति को नगर निगम के अभिलेख में अपने नाम दर्ज करने पत्नी पहुंची तो पता चला कि उसकी सास ने यह संपत्ति अपनी बेटियों के नाम कर दी है।
आरोप लगाया जा रहा है कि संपत्ति उनके पति के नाम पर थी और सास ने फर्जी हस्ताक्षर कर संपत्ति अपने नाम कर ली और उसके बाद अपनी बेटियों को दे दी।
पीड़िता के मुताबिक संपत्ति की फर्जी वसीयत तैयार करने की प्रक्रिया मार्च 2022 में पूरी की गई है। संपत्ति की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की सास सावित्री राही निवासी अरविंद मार्ग, ननद रितु गुप्ता निवासी भाऊवाला, रेनू गौतम व बिंदिया सेखरी निवासी डालनवाला, देशराज सैनी निवासी खारी झालू, बिजनौर एवं विनोद कुमार सैनी निवासी ओल्ड डालनवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मनोज मैनवाला ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।