अल्मोड़ा में बेटे ने कुल्हाड़ी से की मां की निर्मम हत्या, गांव में पसरा मातम

अल्मोड़ा जिले के कंगड़ी गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक 47 वर्षीय युवक ने मामूली…

n66640064817486066134317130152130adc0de836ce1db455522027cdef867dd1b3417a32eb719cbb41380

अल्मोड़ा जिले के कंगड़ी गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक 47 वर्षीय युवक ने मामूली विवाद में अपनी ही 71 वर्षीय मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह गावली देवी अपने बड़े बेटे आनंद राम को सब्जी देने उसके घर गई थीं। उनके साथ छोटे बेटे की बेटी भी थी। सड़क से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित घर में अचानक मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आनंद राम ने मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। खौफनाक मंजर देख रही मासूम बच्ची वहां से भागकर जान बचाने में सफल रही।

गुरुवार सुबह इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना निवर्तमान ग्राम प्रधान भाष्करानंद ने राजस्व पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी आनंद राम को हिरासत में ले लिया। वृद्धा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है, जबकि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस अमानवीय कृत्य को लेकर स्तब्ध है।