अल्मोड़ा में कोना-कोना कोरोना, ब्लाँक प्रमुख , पूर्व प्रमुख व ग्राम विकास अधिकारी भी आए चपेट में

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read
corona
Screenshot-5

holy-ange-school

In Almora, corner-corner corona block chief, former chief and village development officer also came in grip अल्मोड़ा में कोना-कोना कोरोना

अल्मोड़ा, 03 सितंबर 2020- अल्मोड़ा में कोरोना का प्रसार तेजी से फैल रहा है गुरुवार को 25 की रिपोर्ट पाँजिटिव आई है|
इसमें ब्लाँक प्रमुख, उनके पति पूर्व प्रमुख,ग्राम विकास अधिकारी और उनकी पत्नी भी शामिल है|
विकास भवन अल्मोड़ा के दो कर्मियों की रिपोर्ट भी पाँजिटिव आई है|

ezgif-1-436a9efdef

जांच में 18 पाँजिटिव राजपुरा मोहल्ले के माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से डिटेक्ट हुए हैं|
7 अल्मोड़ा के अन्य हिस्सों से आए हैं|
25 पाँजिटिव रोगियों के सामने आने के बाद अल्मोड़ा में कुल कोरोना पॉजिटिव 734 हो गए हैं| इनमें 445 स्वस्थ घोषित किए गए हैं जबकि एक्टिव केसेज की संख्या 287 पहुंच गई है|

डीएम ने भी की अपील कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बरतें सावधानियां

इधर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आम लोगों से अपील की है कि सभी लोग दो गज की दूरी, मास्क अनिवार्य पहनना और समय-समय पर सेनेटाइज एवं अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ रखे ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस संक्रमण से बचा जा सकता है, इस लिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वंय ही जागरूक होना होगा। उन्होने कहा कि सभी के सामुहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है।
  जिलाधिकारी ने लोगो से यह भी अपील की है कि वे बेवजह घरों से न निकलें और न ही कंही अनावश्यक भीड़ एकत्रित करें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि वे नियमों को उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होने सभी लोगो से अनुरोध किया है कि मास्क के माध्यम से नांक व मुंह को अच्छी तरह से ढकें व अपना स्वंय का ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी देश के डाक्टर व वैज्ञानिक कोरोना की दवाई की खोज में लगे हैं उम्मीद जताई है कि कुछ समय में कोविड-19 संक्रमण की दवाई मिल सकती है। लेकिन हमें दो गज की दूरी और मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना होगा जिससे हमें संक्रमण को फैलने से रोक सकें। उन्होने छोटे-बडे व्यवसायिक, प्रष्ठिानों, रेडी, ठेली वालों से भी अपील की है कि वे ग्राहको को मास्क व दो गज की दूरी की अहमियत से लोगों का समझाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो वे तत्काल चिकित्सालय में सम्पर्क करें और अपना कोविड टेस्ट करायें जिससे संक्रमण अन्य लोगों मे न फैले। 
 जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बारे में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को भी लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करना व नियमों का पालन न करने पर समय-समय पर अभियान चालान करने के निर्देश दिये गये थे।

इसे भी पढ़ें

 

उत्तराखंड में आज मिले रिकॉर्ड 946 नये कोरोना (corona) पाजिटिव

Joinsub_watsapp