shishu-mandir

uttarakhand Weather Upadte : और इतने दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

uttarakhand Weather Upadte- मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert

Uttarakhnad में पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड ठिठुरन बढ़ा रही है। राज्य में इस ठंड के कारण कई काम ठप हो गए हैं। cold wave का सामना कर रहे uuttarakhand के लिए फिलहाल कुछ दिन और ऐसे ही बीतने वाले हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

मौसम विभाग के द्वारा भी ऐसे ही संकेत दिए गए हैं। चलिए जानते हैं कितने दिन और रहेगी cold wave और कब कम होगी ठंड।

Uttarakhand- इस तारीख को मिलेगा 10th और 12th के छात्रों को free tablet का पैसा, यहां आयोजित होगा कार्यक्रम


uttarakhand Weather Upadte

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम ने बताया कि,हाल फिलहाल उत्तराखण्ड में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज यही रहेगा।इसमें किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नही है। 24 december से न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी। इसका मतलब ये है कि राज्य में अगले कुछ दिन cold wave चलती रहेगी।

uttarakhand Breaking : यहां 10 किलो से अधिक गांजे के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार


आपको बता दें कि cold wave से उत्तराखण्ड के पहाड़ी से लेकर मैदानी क्षेत्र तक प्रभावित है। जहां पाला गिरने से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गयी है तो वही कोहरा भी देखने को मिल रहा है। कुमाऊं में ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में snowfall भी हुआ है वही गढ़वाल के कुछ जिलों में भी बर्फबारी देखने को मिली है।