shishu-mandir

अल्मोड़ा: घर के पास झाड़ियों में छिपा रखी थी अवैध शराब (illegal liquor), पुलिस ने दबोचा

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 12 अप्रैल 2020
घर के पास झाड़ियों में छिपा रखी 37 बोतल शराब (illegal liquor)
के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया है. पकड़ी गई शराब (illegal liquor) की कीमत 18970 रुपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

saraswati-bal-vidya-niketan

लाॅक डाउन के दौरान बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब (illegal liquor) की तस्करी करने वालों को लेकर पुलिस सतर्क है.

बीते शनिवार को लमगड़ा में तैनात एसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल राकेश, भट्ट, प्रकाश नगरकोटी द्वारा गोविन्द्र सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी- ग्राम सिरसौली, उन्यूड़ा लमगड़ा को उसके घर के आंगन में छिपाकर रखी कुल 37 बोतल अंग्रजी व देशी शराब (illegal liquor) बरामद की गई है.

थानाध्यक्ष जगदीश ढकरियाल ने बताया आरोपी द्वारा अपने आंगन के पास झाड़ियों के बीच अवैध रूप से शराब (illegal liquor) छिपा कर रखी गयी थी. जिस पर गोविन्द सिंह को गिरफ्तार (Arrested) करते हुए थाना लमगड़ा मेंआबकारी व आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.