अगर आप भी रखते हैं गूंथकर आटा तो पढ़े यह खबर कैसे गुंथा हुआ आटा बन गया जहर, पूरे परिवार की बिगड़ी हालत

Advertisements Advertisements फिरोजपुर के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव अंते की मढ़ैइया में देर रात एक ही परिवार के साथ लोगों की फूड प्वाइजनिंग…

n6665573551748677404900f8db923bb0d7c678bd0b4d6558bca30599ab8d96ec7fc5060bf5bb7975595920
Advertisements
Advertisements

फिरोजपुर के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव अंते की मढ़ैइया में देर रात एक ही परिवार के साथ लोगों की फूड प्वाइजनिंग से हालत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीमार होने की वजह जब सामने आई तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि सभी ने बासी आटे से बनी रोटियां खाई थीं, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।


सभी को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार के सदस्यों में प्रदीप (20), सत्यदेव (55), सूरज (24), नीरो देवी (55), कृष्णा किशोर (15), भारती (10) और नेहा (03) शामिल हैं।


परिजनों का कहना है कि सुबह आटा गूंथ कर रख दिया गया था और शाम को उसे आटे की रोटी बनाई गई। भोजन करने की कुछ समय बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के सदस्यों को उल्टी और दस्त होने लगे।

हालत गंभीर होने पर सभी सरकारी ट्रॉमा सेंटर भर्ती हुए। चिकित्सक के अनुसार आटा बासी होने के कारण उसमें हानिकारक बैक्टीरिया विकसित हो गए, जिससे फूड प्वाइजनिंग की स्थिति बनी है। सभी की हालत में सुधार है।
उमस वाली गर्मी में लोग फूड पॉइजनिंग के ज्यादा शिकार होते हैं ऐसे में पेट संबंधित समस्या हर रोज उत्पन्न हो रही है।

डायरिया और गेस्ट्रोइंटाइटिस के बाद लिवर और गुर्दों को नुकसान हो रहा है। डायरिया से बीमार होने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है। मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अस्पतालों की ओपीडी में आने मरीजों में से करीब 30 फीसदी मरीज पेट की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। फास्ट फूड और बाहर खाना खाने वालों के साथ समस्या ज्यादा है।


इन रोगियों की आंतों में संक्रमण हो रहा है और डायरिया खूनी डीसेंटरी व गेस्ट्रोइंटाइटिस की वजह से शरीर में पानी और नमक की कमी हो रही है। प्राइवेट अस्पतालों की इमरजेंसी में ऐसे 20-30 मरीज रोज भर्ती हो रहे हैं। डायरिया के बाद लिवर और किडनी में सूजन की समस्या बढ़ी है। इसके अलावा नाक और गले का संक्रमण अभी भी मरीजों को सता रहा है।

ऐसे करें बचाव

दो तीन घंटे बाहर रहना हो तो पानी साथ ले जाएंपानी खूब पिएं, शरीर में पानी की कमी न होने दें।बासी खाना न खाएं, ताजा और सादा भोजन करें। पैक्ड खाना न लें, खुले बिक रहे खाद्य पदार्थ से बचें।