Omicron टेस्ट करने वाली पहली kit को ICMR ने दी मंजूरी, Tata Medical ने की है तैयार

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

Corona virus के नए variant Omicron की testing के लिए Indian Council of Medical Research (ICMR) ने OmiSure kit को मंजूरी दे दी है। OmiSure किट को Tata Medical ने तैयार किया है।

holy-ange-school

Breaking : भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आहट,आज फिर हुआ corona विस्फोट, अचानक मिले इतने नए मामले

ezgif-1-436a9efdef

ICMR ने दी OmiSure को मंजूरी

बता दें कि ICMR की ओर से tata Medical And Diagnostics Limited की TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure को बीते 30 दिसंबर को ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन इसकी जानकारी मंगलवार को सामने आई है।

देश में मिल चुके हैं ओमिक्रॉन के 1800 से अधिक मामले

देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में Coronavirus के नए Variant Omicron के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 संक्रमित recover हो चुके हैं। Union Health Ministry के मुताबिक, नए variant के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, राजस्थान में 174, केरल में 185, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 केस सामने आए हैं।

अब बिना इंटरनेट के करिए डिजिटल पेमेंट, RBI ने दी Offline Digital Payment को मंजूरी, जानिए कैसे

देश में 1 दिन में मिले 37,000 से ज्यादा केस

भारत में बीते 24 घंटे में covid-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गई है जबकि active cases की संख्या बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 पर पहुंच गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, 124 और संक्रमितों की मौत के बाद देश में corona से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 17 हो गई है। देश में इस वक्त recovery rate 98.13 % है। पिछले 24 घंटे में covid-19 के active cases में 26 हजार 248 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

उत्तराखंड के इन इलाकों में snowfall का अलर्ट जारी, फिर से आएगी cold wave

Health ministry के अनुसार, अभी देश में daily positivity rate 3.24 % और weekly positivity rate 2.05 % है। देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग corona से रिकवर हो चुके हैं। Covid-19 से death rate भारत में 1.38 % है। गौरतलब है कि देश में corona की रोकथाम के लिए vaccination program तेजी से चलाया जा रहा है। बता दें कि देश में अब तक 146.70 करोड़ से ज्यादा vaccine की dose दी जा चुकी हैं।

Joinsub_watsapp