लकड़ी के कारखाने में भीषण आग, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा वजह

Advertisements Advertisements उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भयंकर अग्निकांड ने सभी को दहला दिया। नहरपार नई…

Screenshot 2025 05 03 17 10 10 09 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भयंकर अग्निकांड ने सभी को दहला दिया। नहरपार नई बस्ती स्थित एक लकड़ी के कारखाने में अचानक आग लग गई, जो कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले चुकी थी। कारखाना लकड़ी जैसी अत्यंत ज्वलनशील सामग्री से भरा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की लपटें उठती देखीं, मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। जलती लकड़ियों और मशीनों के बीच राहत कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन आखिरकार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

दमकल विभाग ने बताया कि आग में कारखाने में रखी लकड़ियां, मशीनें और कई जरूरी उपकरण पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। यह कारखाना बिजनौर जिले के हरेवली गांव निवासी हैदर का बताया जा रहा है।

फिलहाल, प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये की क्षति हुई है। इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।