Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

पौधरोपण कर हिमालयी अध्ययन मिशन(HSM) ने मनाया हरेला पर्व

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

Himalayan Study Mission(HSM) celebrated Harela festival by planting saplings

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा,17 जुलाई- हरेला पर्व के अवसर पर गाेविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण
संस्थान के HSM ने बहुपयोगी पौधो का रोपण किया.

HSM

संस्थान के कोसी कटारमल परिसर में पौध रोपण के बाद पयार्वरणीय विषयाें पर चिंतन किया.

संस्थान के राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन(HSM) से जुड़े वैज्ञानिकाें ने नोडल अधिकारी इंजीनियर किरीट कुमार के नेतृत्व में परिसर परिक्षेत्र में पौधरोपण किया गया.

HSM

उन्हाेंने इस अवसर पर विश्व में पर्यावरणीय विषयाें पर चिंतन करते हुए समाज और वैज्ञानिक परिवार के दायित्वों पर प्रकाश डाला.

हरेला जैसे पर्व के परम्परागत ज्ञान
पर महत्व डालते हुए उन्होंने कहा कि आज संस्थान भी इस प्रकार के परम्परागत ज्ञान उपागमाें को शोध कार्यों के साथ जोड़कर आगे बढ रहा है.
कहा कि आज केवल वृक्षाराेपण ही
नहीं जल संरक्षण, जैव विविधता व वन्य जीव संरक्षण आदि काे दृष्टिगत रखते हुए हमें वनों को विकसित करना है.

इस अवसर जल संरक्षण से जुड़े वैज्ञानिक ई0 वैभव व
आशुतोष तिवारी ने वर्तमान दौर में वैश्विक जल संकट और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की.
इस मौके पर HSM नाेडल कार्यालय परिसर में
तैयार नर्सरी से चौड़ी पत्ती वाली, फलदार व औषधि लाभयुक्त बहुउपयोगी प्रजातियाें के
पौधो का वन क्षेत्र में राेपण किया गया.
सभी ने लगाए गए पौधाे की निरंतर देखरेख और
उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया.

पाैधराेपण कार्यक्रम में पुनीत सिराड़ी, डॉ ललित
गिरी, तन्मय धर, आशीष जाेशी, अरविंद कुमार, जगदीश पांडे, कमल भण्डारी, जगदीश जाेशी,
याेगेश परिहार, पुष्कर कुमार, मनाेज भंडारी आदि ने सहयाेग किया.

ताजा अपडेट के लिए कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw