उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां सबदरखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी यात्री दिल्ली से फूलण गांव में पूजा के लिए आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कार अचानक संतुलन खो बैठी और देखते ही देखते सड़क से नीचे जा समाई।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए। प्रशासन और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया। वहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है और उन्हें फिलहाल किसी गंभीर खतरे की आशंका नहीं है। एक महिला का सीटी स्कैन कराया जा रहा है, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
जिला अस्पताल में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि समय रहते सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। राहत की बात यह रही कि वाहन खाई में गिरने के बावजूद किसी की जान नहीं गई।
वहीं, ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र में एक और हादसा सामने आया है। बाड़मेर एक्सप्रेस में सफर कर रहा एक यात्री संदिग्ध हालात में चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। घटना देर रात की है, जब ट्रेन हरिद्वार की ओर जा रही थी। गिरने के बाद युवक पटरी के पास गंभीर हालत में पड़ा मिला। यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्स ऋषिकेश भिजवाया।
डॉक्टरों के मुताबिक, युवक को समय रहते अस्पताल लाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जीआरपी ने बताया कि घायल युवक की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी वकील पुत्र प्रेम के रूप में हुई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ट्रेन से कैसे गिरा।
दोनों ही घटनाएं एक बार फिर इस बात की याद दिलाती हैं कि यात्रा के दौरान सुरक्षा बरतना कितना जरूरी है। प्रशासन ने भी लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और ट्रेन यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
